देश की खबरें | नोएडा : नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार

नोएडा, 13 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक यूट्यूब चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने युवती से कई दिनों तक दुष्कर्म किया, जिस कारण पीड़िता गर्भवती हो गई।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने दो दिन पहले थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अमित कपासिया के रूप में हुई है, जो खुद को एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताता है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया था।

प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)