नोएडा, 19 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के नोएडा में 12 वर्षीय एक छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी।
पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ‘गोल्ड वैली’ स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय एक छात्रा को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार ने अगवा करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि छात्रा किसी तरह उसकी बाइक से कूद कर वापस स्कूल पहुंच गयी और घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर मुठभेड़ के बाद अपहरण का प्रयास करने के आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया।
अवस्थी ने बताया कि आरोपी गाजियाबाद जिले का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।
उपायुक्त ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके पास से एक देसी तमंचा तथा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY