नोएडा: व्यक्ति से जबरन चेक लेने का आरोप, चार पुलिसकर्मियों समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

वित्तीय लेनदेन के मामले में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों ने एक व्यक्ति को अगवा कर गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम ले जाकर जबरन उससे 5-5 लाख रुपये का चेक ले लिया. इस संबंध में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्राथमिकी दर्ज/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नोएडा, 25 अक्टूबर: वित्तीय लेनदेन के मामले में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों ने एक व्यक्ति को अगवा कर गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम ले जाकर जबरन उससे 5-5 लाख रुपये का चेक ले लिया. इस संबंध में नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: 34 साल से भाई के नाम पर सेना की सेवा की, FIR दर्ज

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव गढ़ी चौखंडी निवासी लीलू ने थाना फेस-3 पुलिस से शिकायत की है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही राजेंद्र यादव तथा उसके बेटे अमित यादव तथा चार पुलिसकर्मी एक गाड़ी में सवार होकर उनके घर पहुंचे. प्रवक्ता ने बताया कि लीलू ने राजेंद्र से पूर्व में कुछ पैसे उधार लिए थे, जो बाद में वापस कर दिया था.

इसके बाद भी राजेंद्र उनसे पैसे मांग रहा था. विरोध करने पर आरोपियों ने लीलू, उनके भाई सलेक और भतीजे जितेंद्र को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले गए और वहां पर पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया. प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद राजेंद्र, अमित समेत चार अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\