Assam: मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा- असम मंत्रिमंडल में अभी कोई फेरबदल नहीं, लोकसभा चुनाव के बाद बड़े बदलाव होंगे

भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर असम में बाढ़ की स्थिति को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर तंज कसा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने कहा कि वह मुझे दिल्ली दौरे के लिए आमंत्रित करेंगे. मैं छह महीने से उनके आमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं ताकि देख सकूं कि उन्होंने राजधानी में किस तरह का विकास किया है.’’

Himanta Biswa Sarma (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल में फिलहाल किसी भी फेरबदल से शनिवार को इनकार किया, लेकिन कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद और 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले ‘बड़े बदलाव’ होंगे. शर्मा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें पूर्वोत्तर के इस राज्य में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया. राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने असम के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से के रूप में 340 करोड़ रुपये जारी करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री ने यहां कहा, ‘‘असम मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल लोकसभा चुनाव तक नहीं होगा. लोकसभा चुनाव के बाद और 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले निश्चित तौर पर बड़ा फेरबदल होगा.’’ उन्होंने राज्य में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के नेतृत्व में किसी तरह के परिवर्तन की संभावना को भी खारिज कर दिया. Bihar: फिर से NDA का हिस्सा बनें चिराग पासवान, बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने भेजा निमंत्रण

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आम तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करते हैं. एक अध्यक्ष का निश्चित कार्यकाल होता है. आधे रास्ते में कोई बदलाव नहीं होता.’’ असम में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की चल रही परिसीमन की कवायद के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि इसका कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्सीमांकन करने और नाम बदलने से संबंधित कुछ मुद्दे सामने आए हैं और चुनाव आयोग के अधिकारियों की राज्य की आगामी यात्रा के दौरान इन सभी पर विचार किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिकायतों के बाद आवश्यक संशोधन करने के लिए चुनाव आयोग को निर्वाचन क्षेत्रों की एक सूची सौंपी है. भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर असम में बाढ़ की स्थिति को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर तंज कसा. असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने कहा कि वह मुझे दिल्ली दौरे के लिए आमंत्रित करेंगे. मैं छह महीने से उनके आमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं ताकि देख सकूं कि उन्होंने राजधानी में किस तरह का विकास किया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\