Bihar: फिर से NDA का हिस्सा बनें चिराग पासवान, बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने भेजा निमंत्रण
Chirag Paswan ( Photo Credit: Twitter)

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) की एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA में एंट्री हो गई है. मंगलवार शाम 5 बजे अशोका होटल में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है. पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा, एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को महाराष्ट्र का CM बनाया जा सकता है

हालांकि जब चिराग से राजग में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की ‘मर्यादा' के विरूद्ध है. वे (राजग) अपना मन बनाने से पहले दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं.''

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं ये भी हैं कि चिराग पासवान को कैबिनेट विस्तार के बाद केंद्र में मंत्री पद भी दिया जा सकता है. अब जब NDA में चिराग की पार्टी की भी एंट्री हो गई है तो दोनों ही लोक जनशक्ति पार्टियां इसका हिस्सा बन गई हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि बीजेपी चाहती है ये दोनों ही दल मिलकर चुनाव लड़ें ताकि सीटों का सही से बंटवारा हो सके और जातिगत समीकरण का पूरा लाभ NDA को मिले. चिराग प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं और वो कई मौकों पर खुद को उनका हनुमान भी बता चुके हैं.