देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

कोहिमा,16 फरवरी नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पैंगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की संख्या अब भी 12,189 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 15 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,892 हो गई। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. डेनिस हानगसिंग ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में 58 लोगों उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 78 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 10 लोग पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे। वहीं, 150 लोग अन्य राज्य चले गए।

उन्होंने बताया कि नगालैंड में अब तक कुल 1,28,241 नमूनों की जांच की गई है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 13,384 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 का टीका लग चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)