देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के किसी नए मामले की खबर नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में बुधवार को कोरोना वायरस के किसी नए मामले की खबर नहीं आई और इस खतरनाक वायरस से संक्रमित जिन 126 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था उन्हें स्वास्थ्य लाभ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
लेह, 24 जून लद्दाख में बुधवार को कोरोना वायरस के किसी नए मामले की खबर नहीं आई और इस खतरनाक वायरस से संक्रमित जिन 126 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था उन्हें स्वास्थ्य लाभ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी पाने वालों में से 119 व्यक्ति करगिल जिले के और सात लेह जिले के हैं।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अब तक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 274 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कुल 932 व्यक्ति अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | बीजेपी पार्षद अनामिका मिथिलेश और निर्मल जैन दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के उपमहापौर निर्वाचित.
फिलहाल लद्दाख में 657 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि करगिल में 503 और लेह में 154 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)