कोहिमा, 26 फरवरी नगालैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, कोविड-19 के चार मरीज संक्रमणमुक्त हुए। स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 12,198 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से नौ मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में इस घातक वायरस से 91 लोगों की मौत हो चुकी है और 152 व्यक्ति अन्य राज्यों को चले गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नगालैंड में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.93 फीसदी है।
राज्य में अब तक 1.29 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
नगालैंड में करीब 28,650 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है, जिनमें से 5,425 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)