औरंगाबाद, 29 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि राकांपा बीड लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी।
इस समय बीड से धनंजय मुंडे की चचेरी बहन प्रीतम मुंडे भाजपा की सांसद हैं, जो दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।
राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गोपीनाथ मुंडे की बेटी और प्रीतम की बहन पंकजा मुंडे को बीड जिले की परली विधानसभा सीट से हरा दिया था।
बीड में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में धनंजय ने कहा, ‘‘मेरे लिए बीड लोकसभा सीट या दिल्ली अभी बहुत दूर है। पहले लोकसभा चुनाव और फिर राज्य विधानसभा चुनाव हैं। हमें विश्वास है कि राकांपा बीड लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, जहां तक मेरी उम्मीदवारी की बात है, मेरी पार्टी ने मुझसे कुछ नहीं कहा है।’’
राकांपा नेता ने कहा कि उनके लिए दिल्ली 20-25 साल दूर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)