नयी दिल्ली, दो जून देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का उत्पादन मई, 2024 में 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.4 करोड़ टन रहा है।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसका लौह अयस्क का उत्पादन 37.1 करोड़ टन रहा था।
एनएमडीसी की मासिक बिक्री भी मई में 22 प्रतिशत गिरकर 28.2 करोड़ टन रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 36.2 करोड़ टन थी।
कंपनी का संचयी लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-मई, 2024 में घटकर 58.2 करोड़ टन रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 72.2 करोड़ टन था।
उक्त अवधि के दौरान कंपनी के लौह अयस्क की बिक्री 63.5 करोड़ टन रही, जो अप्रैल-मई, 2023 में 70.5 करोड़ टन थी।
मंगलवार को एनएमडीसी ने तत्काल प्रभाव से लम्प अयस्क की कीमतों में 250 रुपये प्रति टन और फाइंस की कीमतों में 350 रुपये प्रति टन की वृद्धि की थी।
खनन कंपनी ने लम्प अयस्क की कीमत संशोधित कर 6,450 रुपये प्रति टन तथा फाइन्स की कीमत 5,610 रुपये प्रति टन कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)