जरुरी जानकारी | एनएमडीसी ने लंप अयस्क के दाम 200 रुपये टन बढ़ाए, फाइंस की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि

नयी दिल्ली, 11 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को ‘लंप’ अयस्क (ढेले के रूप में) की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 200 रुपये प्रति टन की वृद्धि कर दी है। इसके अलावा और ‘फाइंस’ अयस्क (चूरे) की कीमत में 100 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने लंप अयस्क का दाम 4,100 रुपये प्रति टन और फाइंस 2,910 रुपये प्रति टन तय किया है।

एनएमडीसी ने पिछले महीने 12 जुलाई को अपने अंतिम मूल्य संशोधन में लंप और फाइंस अयस्क दोनों के दाम 500 रुपये घटाकर क्रमश: 3,900 रुपये और 2,810 रुपये प्रति टन किए थे।

लौह अयस्क इस्पात के विनिर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाला प्रमुख कच्चा माल है। इस खनिज की कीमत में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का असर सीधे इस्पात की कीमतों पर पड़ता है।

एनएमडीसी ने कहा कि नयी कीमतों में रॉयल्टी, जिला खनिज कोष (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (डीएमईटी), उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत में लौह अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक और विक्रेता है। यह कंपनी इस्पात मंत्रालय के तहत आती है। देश के सालाना लौह अयस्क उत्पादन में कंपनी की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)