Nitish congratulated Advani: नीतीश ने आडवाणी से बात की, उन्हें भारत रत्न के लिए बधाई दी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की और भारत रत्न दिए जाने के लिए उनके नाम की घोषणा होने पर उन्हें बधाई दी.

Nitish Kumar Photo Credits: Twitter

पटना, 3 फरवरी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की और भारत रत्न दिए जाने के लिए उनके नाम की घोषणा होने पर उन्हें बधाई दी. राष्ट्र निर्माण में आडवाणी के योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए कुमार ने कहा कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके साथ काम करने का अवसर मिला था.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने उनको अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने फोन पर आडवाणी से बात की और उन्हें बधाई दी.’’ कुमार ने कहा कि आडवाणी देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न भूमिकाओं, देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणादायक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके साथ काम करने का भी मौका मिला. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\