जदयू विधायक बीमा भारती के विरोध पर नीतीश बोले, लेशी सिंह को मंत्री बनाया जाना ठीक है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की विधायक बीमा भारती द्वारा नवठित महागबंधन सरकार में लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के विरोध में दिए गए बयान पर बृहस्पतिवार को कहा कि लेशी सिंह के साथ कोई दिक्कत नहीं है, उनको मंत्री बनाया जाना ठीक है.
पटना, 18 अगस्त : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की विधायक बीमा भारती द्वारा नवठित महागबंधन सरकार में लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के विरोध में दिए गए बयान पर बृहस्पतिवार को कहा कि लेशी सिंह के साथ कोई दिक्कत नहीं है, उनको मंत्री बनाया जाना ठीक है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू विधायक बीमा भारती द्वारा लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के विरोध में दिए गए बयान को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि लेशी सिंह तीन बार वर्ष 2013, 2014 और 2019 में मंत्री रह चुकी हैं और इस बार भी मंत्री बनी हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. इसका कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने कहा कि बीमा भारती से पार्टी बात करेगी. उन्होंने कहा कि बीमा भारती को भी दो बार वर्ष 2014 और 2019 में मंत्री बनाया गया था. इसकी गुंजाइश नहीं है कि सभी को मंत्री बनाया जाये. नीतीश ने कहा कि अगर कोई बयान देता है तो पहले पार्टी की ओर से समझाया जाएगा. लेशी सिंह को मंगलवार को तीसरी बार मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया. उन्हें बिहार कैबिनेट में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है.
लेशी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की आलोचना करते हुए बुधवार को बीमा भारती ने कहा था, ‘‘लेशी सिंह पर कई हत्याओं का आरोप है और मुझे उन सभी लोगों के नाम पता हैं जिनकी हत्या कर दी गई है. वह गवाहों को धमकाती हैं, ताकि सजा संभव न हो. अगर वह मंत्री पद से नहीं हटायी जाती हैं, तो मैं इस्तीफा दे दुंगी.’’ बीमा भारती द्वारा लेशी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाए जाने पर इस्तीफा देने की धमकी के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि अगर कोई कुछ भी बयान देता है, तो पार्टी की तरफ से समझाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी का इधर-उधर का मन है, तो वह अपने बारे में सोचे. नीतीश ने कहा कि उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे कुछ कहवा दिया है, जो गलत है. यह भी पढ़ें : केरल: गिरजाघर ने सेंट एंटनी के जन्मदिन पर बनवाया 827 किलोग्राम का केक
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के विधि मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल देखा जा रहा है कि मामला क्या है. भाजपा द्वारा फिर से जंगलराज आने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिसको जो मन में आता है बोलने दीजिए, जब जरूरत होगी तो सारी बात बोलेंगे. प्रचार-प्रसार में लोग बोलते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.’’ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बुधवार को हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उनसे पुराना संबंध है, हम लोग एक साथ हैं.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आई.जी.आई.एम.एस.) में भर्ती ऊर्जा-सह-योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से मुलाकाता कर उनका हालचाल लिया. उन्होंने उर्जा मंत्री के चिकित्सा में लगे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में अद्यतन जानकारी ली. उर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजेंद्र प्रसाद यादव जी को यहां देखने आए थे, उनकी तबीयत पहले से ठीक है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री-सह-स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, आई.जी.आई.एम.एस. के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल और डॉक्टर कृष्ण गोपाल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.