बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संक्रमित क्षेत्रों के नजदीकी जिलों में सघन जांच का दिया निर्देश
नीतीश कुमार (Photo Credits- IANS)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के नजदीकी जिलों में भी सघन स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग कराने का रविवार को निर्देश दिया. पटना के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में आयोजित एक बैठक के दौरान नीतीश ने कहा कि राज्य में दवाओं, पीपीई, मास्क, दस्ताने एवं अन्य जरूरी चिकित्सकीय सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया

गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों के लिये भी एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जिन्हें भी संक्रमण की आशंका हो वे जांच केन्द्र पर जाकर जांच करायें इससे उनके परिवार एवं आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे. जो लोग बिहार से बाहर या देश से बाहर की यात्रा कर आये हैं, वे अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को न छिपायें.

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में संकट रोकने के लिए समितियां गठित: योगी

इससे उन्हें तो खतरा है ही, उनके सम्पर्क में आने वाले अपने लोगों को भी खतरा है. बिहार में शनिवार तक कोरोना वायरस के कुल 64 मामले प्रकाश में आए जिनमें 26 मरीज ठीक हुए हैं तथा एक मरीज की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी.

बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर और एवं बेगुसराय में सात-सात, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज और नवादा में तीन-तीन, नालंदा दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)