देश की खबरें | नीतीश ने अधिकारियों से जांच क्षमता बढ़ाने के लिए कहा
जियो

पटना, 30 मई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए और जांच की क्षमता बढ़ाई जाए।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की खातिर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-कोविड-19 एक चुनौती है, लेकिन बड़ा अवसर भी.

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और विभिन्न विभागों तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुमार ने कहा, ‘‘ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने से सरकार को संक्रमण की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चलेगा, खासकर राज्य में बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोगों की जांच से। जांच करने की रणनीति बनाने की जरूरत है।’’

यह भी पढ़े | झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिये काउंसलिंग के बाद ‘स्पॉट राउंड’ के दिये निर्देश.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के कौशल का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कौशल के मुताबिक उन्हें काम देने की जरूरत है।

उन्होंने राज्य में रह रहे लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर भी जोर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)