मेदिनीनगर, 10 सितम्बर पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य बाजार में नौ दुकानें बुधवार रात जल कर खाक हो गईं । इसमें लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है ।
लेस्लीगंज के पुलिस अनुमंडल अधिकारी अनूप बडाईक दमकल विभाग के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सुबह जा कर आग पर काबू पाया जा सका।
बङाईक ने बताया कि आग लगने की इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है और आग की यह घटना नियोजित है और उसके लिए जिम्मेदार तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि पूर्व की घटना के संदर्भ में ही इस अग्निकांड की जांच की जाएगी ताकि वारदात को अंजाम दे रहे तत्वों को पकङा जा सके ।
इस बीच लेस्लीगंजवासी एवं पलामू जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता ओंकारनाथ जायसवाल ने भी घटनास्थल का दौरा करने के बाद मेदिनीनगर में बताया कि, आग नियोजित तरीके से आपराधिक तत्वों ने लगाई है।
उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी इन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था, मगर आग के रहस्य से पर्दा अबतक नहीं उठ सका है।
जायसवाल ने बताया कि ये मोबाइल, फर्नीचर, आभूषण, कपडे, किराना और चाय-पान की दुकानें थीं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)