देश की खबरें | नगालैंड में कोविड-19 के नौ नए मामले , कुल संख्या हुई 177
जियो

कोहिमा, 15 जून नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 177 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच 16 जून से मुंबई एयरपोर्ट पर हर दिन होगा 100 फ्लाइट्स का परिचालन.

उन्होंने बताया कि नए नौ मामलों में से पांच दीमापुर के पृथक-वास केंद्र के हैं और चार पेरेन स्थित पृथक-वास केंद्र के हैं।

दीमापुर में कोविड-19 के 126, कोहिमा में 29, मोन में नौ, तुएनसांग में पांच और पेरेन में आठ मामले हैं।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 5071 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, रिकवरी रेट 47.2% दर्ज: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अभी तक सामने आए 177 मामलों में से 85 मरीजों का इलाज चल रहा है और 92 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 के मरीजों के “शीघ्र स्वस्थ” होने के बारे में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित होने वाले अधिकतर लोग 17 से 44 आयु वर्ग के हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि इस आयु वर्ग के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक है इसलिए वे जल्दी ठीक हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के 85 मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं।

सोमवार तक नगालैंड में ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 52 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)