ईटानगर, 21 फरवरी अरुणाचल प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नौ नए मामले आने के साथ सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64,279 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में दो-दो संक्रमित कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और तवांग जिले के हैं जबकि एक-एक मरीज लोहित, लॉन्गडिंग, नामसई, लोअर सुबानसिरी और तिरप जिले में मिले हैं।
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी भी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 296 पर स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 63,681 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 29 ने रविवार को बीमारी को मात दी। अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय 302 उपचाराधीन मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि सभी नए मरीजों की पहचान रैपिड एंटीजन जांच से की गई और इनमें से पांच में लक्षण पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 197 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4.56 प्रतिशत में संक्रमण की पुष्टि हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)