पाकिस्तान में तबलीगी जमात के नौ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तबलीगी जमात के कम से कम नौ कार्यकर्ताओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि देश में संक्रमण के कुल मामले 6,506 हो गए हैं।

नए मामले मंगलवार को पंजाब प्रांत के अलग-अलग जिलों से सामने आए।

डॉन अखबार ने बताया कि दो हफ्ते पहले तबलीगी जमात के 198 कार्यकर्ताओं को पाकपत्तन में पृथक किया गया था, ये नौ लोग उन्हीं में से हैं।

अखबार के मुताबिक संक्रमण से अब तक यहां 123 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट में बताया गया कि जिला पुलिस ने तबलीगी जमात के सदस्यों को खैरपुर दाहा के नजदीक धूरे कोटे में मस्जिदों में पृथक किया था।

इलाके में संक्रमण का पहला मामला इन्हीं में से सामने आया था।

अधिकारियों की चेतावनी को नजरंदाज करते हुए तबलीगी जमात ने मार्च में लाहौर में एक सम्मेलन आयोजित किया था। इसके सदस्यों ने देशभर में यह संक्रमण फैला दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)