China School Building Collapse: चीन में स्कूल के जिम की छत ढह जाने से नौ लोगों की मौत, दो लोग फंसे

चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम (व्यायामशाला) की छत ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Dead | Photo: PTI

बीजिंग/हारबिन, 24 जुलाई: चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम (व्यायामशाला) की छत ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोंगशा जिले के नंबर 34 मिडल स्कूल में करीब 1,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने जिम की रविवार को जब छत गिरी, उस समय उसमें 19 लोग थे. यह भी पढ़ें: स्पेन में वामपंथी सरकार के खिलाफ दक्षिणपंथियों की आधी-अधूरी जीत

नगर निगम तलाश एवं बचाव मुख्यालय ने बताया कि चार लोग इस हादसे में बच गए, लेकिन 15 लोग फंस गए. सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ ने सोमवार को बताया कि अब तक 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से तीन लोग मृत पाए गए और छह अन्य लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

बचाव अभियान अभी जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पास ही एक अन्य शिक्षण भवन बना रहे निर्माण कर्मियों ने जिम की छत पर अवैध तरीके से पर्लाइट (निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री) रखा था और बारिश में पानी सोखने के कारण इसका वजन बढ़ गया था.

मामले की गहन जांच की जा रही है. ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि निर्माण कंपनी के प्रभारी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\