मथुरा, दो फरवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक गिरोह के सरगना समेत नौ लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया और इनके पास से एक आयशर कैंटर व दो कारें भी जब्त कीं। यह गिरोह सीलबंद कैंटर से सामान लूट लेता था।
इन लोगों पर हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता भेजे जाने वाले अमेजन कंपनी के कैंटर को लूटने के आरोप हैं। यह गिरोह पहले तो सीलबंद कैंटर के चालक को अपने साथ मिलाकर उससे पासवर्ड पता कर कैंटर की सील खोलकर सामान उड़ा लेता था और अगर चालक उनका साथ नहीं देता था, तो उसे मारपीट कर यह काम कराता था। बीते साल से यही क्रम चल रहा था।
एसपी (क्राइम) राधेश्याम राय ने बताया कि रविवार शाम थाना हाईवे क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले के थाना मुड़कटी क्षेत्र के गांव सराय निवासी आशिक और थाना पुन्हाना क्षेत्र के गांव सिकरावा निवासी शाकिब को संदिग्ध स्थिति में एक स्विफ्ट कार में पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने मुकुंदपुर गांव के पास रविवार को ही एक आयशर कैंटर से सामान लूटने की जानकारी दी। दोनों ने बताया कि उनके साथी अभी मौके पर ही हैं।
पुलिस ने रात में ही मुकुंदपुर के मार्ग पर थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव विशंभरा निवासीगण सलमान, सलीम, शाहून उर्फ शैलू, पैगांव निवासी रविंद्र उर्फ बिल्ला, हरियाणा के नूंह जिले के थाना पुन्हाना क्षेत्र के गांव सिकरावा निवासीगण आरिफ मेव, मुख्त्यार अली, बिछौर निवासी सरफराज को घेर लिया। तब तक यह लोग कैंटर से सामान निकाल चुके थे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उन्हें घेरकर पकड़ लिया। लेकिन इसी बीच कुछ बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से चोरी का माल लेकर भाग गए।
पुलिस उपाधीक्षक (रिफाइनरी) अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरोह का सरगना सलमान है। अमेजन कंपनी के जो सामान सीलबंद कैंटर में जाते हैं, उनको बार कोड से सील किया जाता है। चालक से मिलकर बार कोड को बिना काटे कैंटर को खोल लेते थे और उसमें से दस से पंद्रह फीसद तक माल चुरा लेते थे।
उन्होंने बताया कि रविवार को जो आयशर कैंटर लूटा था, वह कोलकाता से अमेजन कंपनी का सामान लेकर चला था। बरामद कैंटर का चालक सरफराज भी इस लूट में शामिल था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)