जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर NIA का बड़ा एक्शन! आतंकियों से जुड़ी चार संपत्तियां जब्त

नई दिल्ली, 9 मई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में आतंकी नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सदस्यों की चार संपत्तियों को जब्त कर लिया.

यह कार्रवाई एनआईए द्वारा कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के अपने अभियान के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ (जेईएम) के एक शीर्ष आतंकवादी की छह अचल संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद हुई है. एनआईए की जांच के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुर्क की गई चार संपत्तियां आतंकवाद के जरिये अर्जित की गयी थी.

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था, वे आरोपी मोहम्मद आलम भट, मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा, शब्बीर अहमद गखड और जाकिर हुसैन मीर की थीं, जो हिज्बुल के पाकिस्तान स्थित आकाओं/गुर्गों/ हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडरों से जुड़े थे.

एनआईए की जांच से पता चला है कि चारों अस्त्र-शस्त्र, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति में शामिल थे. एनआईए ने कहा है कि ये लोग कश्मीर में आतंकवाद फैलाने और मजबूत करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे.

एनआईए ने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क की गई चार संपत्तियों में दो अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें कुपवाड़ा के करनाह इलाके में आलम भट और मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा का एक-एक घर भी शामिल है. इसमें कहा गया है, "टाटा सूमो वाहनों के रूप में दो चल संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)