देश की खबरें | एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक में कई जगहों पर छापे मारे

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में कई स्थान पर छापे मारे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि 26 जुलाई, 2022 को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी गांव में मोटरसाइकिल से आए प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के दो सदस्यों ने कर्नाटक की भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारी समिति के सदस्य की हत्या कर दी थी।

एनआईए ने कहा कि हत्या का उद्देश्य समाज के एक विशिष्ट वर्ग में डर पैदा करना था।

मामले में फरार आरोपियों, संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की गई। चार अगस्त, 2022 को स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी।

छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और अपराध में इस्तेमाल हुए दस्तावेज जब्त किए गए। एनआईए ने मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बयान में कहा गया है, "एनआईए ने अब तक चार फरार आरोपियों समेत 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सात फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के साथ- साथ ईनाम भी घोषित किया गया है।”

एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 16 स्थानों पर छापे मारे गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)