कोच्चि, सात नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ दर्ज एक मामले में एक आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि साहिर केवी नामक आरोपी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यहां एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पलक्कड़ के पट्टांबी के रहने वाले साहिर को एनआईए के भगोड़ा निगरानी दल ने 16 मई को पकड़ा था।
उन्होंने बताया कि पट्टांबी का पीएफआई क्षेत्र सचिव साहिर पिछले साल 16 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता श्रीनिवासन की हत्या से जुड़े जघन्य अपराध के बाद से फरार था।
प्रवक्ता ने बताया कि वह आतंकी कृत्य को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार पीएफआई हमला टीम का अभिन्न अंग था।
एनआईए ने मामले में शामिल 59 आरोपियों के खिलाफ 17 मार्च को एक आरोप पत्र दायर किया था।
अधिकारी ने कहा कि शेष 10 फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)