देश की खबरें | एनआईए ने आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत में हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सऊदी अरब से धन की व्यवस्था करने में शामिल होने के लिए कथित आईएसआईएस सदस्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत के समक्ष मंगलवार को एक पूरक आरोप-पत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मोहम्मद शहजाद कमाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम की धाराओं के तहत पटियाला हाउस में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोप-पत्र दायर किया गया।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने दिसंबर 2018 में मोहम्मद मुफ्ती सुहैल और हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जो प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से संबद्ध है।

इससे पहले जून 2019 में इस मामले में गिरफ्तार 10 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि कआल अन्य सह-आरोपियों के साथ प्रारंभिक चरण से ही साजिश में शामिल था।

अधिकारी ने कहा कि हरकत-उल-हरब-ए-इस्लाम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सऊदी अरब से धन की व्यवस्था करने और आतंकियों को उसे प्रदान करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)