नयी दिल्ली: एनआईए ने अल-हिंद आईएसआईएस बेंगलुरु मॉड्यूल मामले में फरार आरोपी अब्दुल मतीन के बारे में सूचना देने वालों को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की बुधवार को घोषणा की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक कर्नाटक के शिमोगा का रहने वाला 26 साल वर्षीय मतीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले में वांछित है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि यह मामला महबूब पाशा, खाजा मोईदीन और उनके सहयोगियों द्वारा आईएसआईएस से प्रेरित आतंकवादी समूह के गठन से संबंधित है. वे सभी तमिलनाडु में एक हिंदू नेता की हत्या में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया- NIA ने देशभर से अब तक 160 आईएसआईएस सदस्य किए गिरफ्तार
इस मामले में अब तक बारह आरोपियों पाशा, इमरान, मोहम्मद हनीफ खान, मोहम्मद मंसूर अली खान, सलीम खान, हुसैन शरीफ, एजाज पाशा, जबीउल्ला, सैयद अजमतुल्ला, सैयद फजी-उर-रहमान, मोहम्मद जैद और सादिक बाशा को गिरफ्तार किया गया है.
एजेंसी ने कहा कि मतीन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एनआईए द्वारा तीन लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.