देश की खबरें | एनएचआरसी ने लखीमपुर खीरी में सामूहिक दुष्कर्म, हत्या मामले में उप्र सरकार, डीजीपी को नोटिस भेजा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त एनएचआरसी ने लखीमपुर खीरी में अनुसूचित जाति की 13 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में उत्तरप्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। यह घटना तब हुई थी जब लड़की शौच के लिए खेत गयी थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक हत्या के पहले पीड़िता का उत्पीड़न किया गया। खबरों में कहा गया है कि पीड़िता के घर में शौचालय है लेकिन यह चालू नहीं है । ’’

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out at Nandolia Organic Chemicals in Palghar: पालघर स्थित नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल.

बयान में कहा गया ‘‘एनएचआरसी ने मीडिया की उन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित जाति की 13 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी, जब वह शौच के लिए खेत गयी थी।’’

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को भी नोटिस भेजकर छह हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । एससी-एसटी (पीओए) कानून के प्रावधानों के तहत पीड़िता के परिवार को मुआवजा प्रदान करने, दोषियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई और मामले में दर्ज प्राथमिकी की स्थिति की जानकारी देने को कहा गया है ।

यह भी पढ़े | Nithyananda: भगोड़ा नित्यानंद गणेश चतुर्थि पर रिजर्व बैंक की करने जा रहा है स्थापना.

एक अन्य मामले में, आयोग ने उत्तरप्रदेश पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है जिसमें कानपुर के सर्किल ऑफिसर ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची 16 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर डांस करने को कहा ।

आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख को छह हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है ।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि मीडिया की खबरों के मुताबिक कानपुर में गोविंद नगर थाने के सर्किल ऑफिसर ने आरोपों को खारिज कर दिया है । उन्होंने कहा है कि आरोपों में जरा भी प्रमाण नहीं है और पहली नजर में ऐसा लगता है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वीडियो बनाया गया।

आयोग ने कहा कि उसे बताया गया कि मामले में जांच की जा रही है ।

बयान में कहा गया, ‘‘एनएचआरसी ने मीडिया की एक खबर का संज्ञान लिया है जिसमें एक निरीक्षक ने उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची 16 वर्षीय लड़की से डांस करने को कहा। ’’

आयोग ने पुलिस महानिदेशक को नोटिस कर छह हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है ।

बयान में कहा गया कि लड़की के परिवार ने अपने मकान मालिक के भतीजे के खिलाफ छेड़खानी और किराए के मकान से जबरन बेदखल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)