Fire Breaks Out at Nandolia Organic Chemicals in Palghar: पालघर स्थित नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में लगी आग (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित पालघर (Palghar) इलाके में रविवार यानि आज नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स (Nandolia Organic Chemicals) में आग लगने से लोगों की बीच अफरा तफरी का माहौल मच गया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इस भीषण आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बता दें इससे पहले हाल ही में राजधानी मुंबई स्थित बोरीवली वेस्ट (Borivali West) एरिया में सुबह-सुबह एक शॉपिंग सेंटर (Shopping Centre) में भीषण आग लग गई थी.

इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई. घटना के दौरान पुलिस की एक टीम भी मौके पर मौजूद रही. राहत भरी खबर यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई.

यह भी पढ़ें- Mumbai Police: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेस्तरां में नशे के साथ अश्लील हरकतें करते हुए महिला समेत 97 लोग पकड़े गए

वहीं इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित क्राफोर्ड मार्केट (Crawfor Market) में आग लग गई थी. सूचना के अनुसार यह आग शाम करीब छह बजे के आसपास लगी थी. इस दुर्घटना में दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस दुर्घटना में बताया गया था कि मार्केट के अंदर के चार स्टॉल्स पर आग लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि दुकानों में उस वक्त कोई नहीं था क्योंकि मार्केट में रेनोवेशन का काम चल रहा था.

इस घटना पर बीएमसी (BMC) के अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि यह लेवल 2 की आग थी और आठ फायर इंजन भेजे गए थे. दुर्घटना के बाद मौके पर बीएमसी वॉर्ड ऑफिस, पुलिस और ऐम्बुलेंस कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.