Maharashtra: ठाणे में नाले से नवजात का शव मिला, पुलिस जाँच में जुटी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाले में तीन से चार महीने के एक शिशु का शव मिला. बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी. कलवा क्षेत्र के वितावा में सोमवार की रात को एक राहगीर ने शिशु को नाले में पड़ा देखा.

Baby Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

ठाणे, 8 मई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाले में तीन से चार महीने के एक शिशु का शव मिला. बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी. कलवा क्षेत्र के वितावा में सोमवार की रात को एक राहगीर ने शिशु को नाले में पड़ा देखा.

कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : UP: जनता की आंखों में धूल झोंककर अब सत्ता नहीं हथिया पाएगी कांग्रेस- सीएम योगी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (माता-पिता या देखभाल करने वाले द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच की जा रही है.

Share Now

\