खेल की खबरें | न्यूजीलैंड 326 रन पर सिमटा, इंग्लैंड को क्लीन स्वीप के लिये मिला 296 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड के लिये स्पिनर जैक लीच ने मैच में कुल 10 विकेट झटके। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का ट्रेंट बोल्ट (04) का अंतिम विकेट झटककर 66 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये। उन्होंने पहली पारी में 100 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये थे।

टॉम ब्लंडेल को दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला और वह न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेरिल मिशेल (56) के साथ छठे विकेट के लिये 113 रन की भागीदारी निभायी। मिशेल को मैथ्यू पोट्स (66 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया।

न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 168 रन से खेलना शुरू किया और लंच तक अपनी कुल बढ़त 223 रन की कर ली थी।

मिशेल और ब्लंडेल ने पूरी श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड को परेशान किया है। इन दोनों ने लार्ड्स पर 195 और ट्रेंड ब्रिज में 236 रन की भागीदारी निभायी थी। इन दोनों ने फिर घरेलू आक्रमण का डटकर सामना किया। श्रृंखला में तीन शतक जड़ चुके मिशेल इंग्लैंड में तीन या इससे कम मैचों की श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गये।

तीसरे दिन शाम के सत्र में चार विकेट गिरने से इंग्लैंड ने मैच पर शिकंजा कस लिया था लेकिन रविवार को दो घंटे तक उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

सुबह इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये। वह पीठ के दर्द के कारण तीसरे दिन नहीं खेले थे। सैम बिलिंग्स को इससे दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला।

इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियन के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की उम्मीद लगाये है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)