NZ vs AUS 1st Test 2024 Day 2: न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन की वापसी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के जल्दी गिरे 2 विकेट

टिम साउदी ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के विकेट चटकाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा पांच और नाथन लियोन छह रन बनाकर खेल रहे थे । दिन की आखिरी गेंद पर स्लिप में साउदी ने लियोन को जीवनदान दिया.

AUS vs NZ (Photo Credit: @cricketcomau)

NZ vs AUS 1st Test 2024: टिम साउदी ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के विकेट चटकाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा पांच और नाथन लियोन छह रन बनाकर खेल रहे थे. दिन की आखिरी गेंद पर स्लिप में साउदी ने लियोन को जीवनदान दिया. स्मिथ (0) पारी की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि लाबुशेन (2) पांचवें ओवर में आउट हुए. आस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 279 रन से आगे खेलना शुरू किया और आखिरी विकेट लेने में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरा एक सत्र लग गया. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैमरून ग्रीन न जड़ा शतक, आस्ट्रेलिया ने पहले दिन नौ विकेट पर जोड़े 279 रन

कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड ने 116 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को 383 रन तक पहुंचाया । ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने 12 के स्कोर पर तीन और 29 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिये थे । इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंद में अर्धशतक बनाया. न्यूजीलैंड की टीम 43 . 1 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई । फिलिप्स ने 71 और मैट हेनरी ने 42 रन बनाये.

केन विलियसमन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर मिड आफ में शॉट खेला और रन लेने के लिये दौड़ पड़े. सामने से आ रहे बल्लेबाज विल यंग उनसे टकरा गए और लाबुशेन के थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी. फिलिप्स और टॉम ब्लंडेल ने छठे विकेट के लिये 84 रन जोड़े । फिलिप्स ने 70 गेंद में 71 रन बनाये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma New Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

India vs Australia, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 2 विकेट से रौंदा, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें पहली पारी IND बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

India vs Australia, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: एडिलेड में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs Australia, 2nd ODI Match 2025 Live Toss And Scorecard: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\