NZ vs NAM, ICC T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: FB)

शारजाह, 5 नवंबर: न्यूजीलैंड (New Zealand)  ने ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) और जिम्मी नीशाम (Jimmy Neesham) के बीच पांचवें विकेट के लिये नाबाद 76 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया को 52 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. फिलिप्स (21 गेंद में नाबाद 39) और नीशाम (23 गेंद में नाबाद 35) ने नामीबियाई आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बटोरे जिससे न्यूजीलैंड चार विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. NZ vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: ग्लेन फिलिप्स-जिम्मी नीशाम ने खेली विस्फोटक पारी, न्यूजीलैंड ने नामीबिया को दिया 163 रनों का लक्ष्य

नामीबिया की टीम धीमी शुरूआत के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड इस तीसरी जीत की बदौलत ग्रुप दो की तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है और इस जीत से उसका नेट रन रेट 1.277 है जबकि तीसरे स्थान पर काबिज अफगानिस्तान का नेट रन रेट 1.481 है. अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह नेट रन रेट की गणना में जाये बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी. लेकिन अगर टीम अफगानिस्तान से हार गयी तो वह टूर्नामेंट से हार जायेगी. इसलिये अगला मैच न्यूजीलैंड के लिये क्वार्टरफाइनल की तरह होगा.

न्यूजीलैंड के लिये अनुभवी टिम साउदी ने फिर शानदार प्रदर्शन जारी रहते हुए चार ओवर में 15 रन देकर और ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर दो दो विकेट झटके. नीशाम ने एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटका. उन्हें बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के लिये ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया. न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 87 रन पर जूझ रही थी लेकिन फिलिप्स (21 गेंद में नाबाद 39 रन और नीशाम (23 गेंद में नाबाद 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उसने वापसी की.इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये महज 36 गेंद में नाबाद 76 रन जोड़े. फिलिप्स ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाये जबकि नीशाम ने एक चौका और दो छक्के जड़े.

फिलिप्स और नीशाम की बदौलत न्यूजीलैंड ने अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़े. नामीबिया के लिये सलामी बल्लेबाज स्टेफान बार्ड (21) और माइकल वान लिंजेन (25) ने पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़ लिये थे. पर नीशाम ने लिंजेन को बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया.  फिर स्कोर में चार रन ही जुड़े थे कि मिशेल सैंटनर (चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) ने बार्ड को बोल्ड कर दिया.टीम ने फिर चार रन जुड़ने के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के रूप में तीसरा विकेट खो दिया. टीम को डेविड विसे से उम्मीद थी, पर साउदी ने कम उछाल लेती गेंद पर पगबाधा की अपील की और अंपायर ने ऊंगली उठा दी. उन्होंने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 16 रन बनाये.

साउदी ने अपने कोटे के अंतिम ओवर में जेन ग्रीन (23) को दूसरा शिकार बनाया. टीम ने बोल्ट के ओवर में लगातार दो विकेट गंवा दिये.इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (18) पांचवें ओवर में आउट हो गये, उन्होंने डेविड विसे (40 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर रूबेन ट्रंपलमैन को मिड आफ पर आसान कैच थमा दिया.गुप्टिल ने इससे पहले स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (15 रन देकर एक विकेट) पर लांग आन में छक्का जड़ा था. चौथे ओवर में डेरिल मिशेल (19) ने अपनी पहली बाउंड्री लगायी जिससे न्यूजीलैंड ने चार ओवर में 30 रन बना लिये थे.

लेकिन नामीबिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम भेजकर रन गति पर लगाम लगायी. विसे ने गुप्टिल को आउट कर 30 रन की भागीदारी तोड़ी और फिर स्कोल्ट्ज ने मिशेल को आउट कर दिया जो सातवें ओवर में माइकल वान लिंजेन को डीप में कैच दे बैठे जिससे स्कोर दो विकेट पर 43 रन हो गया. कप्तान केन विलियमसन (28) और डेवोन कोनवे (17) ने 38 रन की भागीदारी कर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया.विलियमसन ने 11वें ओवर में लेग स्पिनर जान निकोल लोफ्टी ईटन पर लगातार गेंद में छक्का और चौका जड़कर हाथ खोले.लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान और लेग स्पिनर गेरहार्ड इरास्मस (22 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें 13वें ओवर में बोल्ड कर दिया.  स्कोर तीन विकेट पर 81 रन था जो कोनवे के रन आउट होने के बाद चार विकेट पर 87 रन हो गया.धीमी शुरूआत के बाद फिलिप्स और नीशाम ने 18वें ओवर में विसे के ओवर में 21 रन जोड़े.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)