रिलायंस जियो की नई पेशकश; अभी डेटा रिचार्ज करें, भुगतान बाद में दें

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा.

रिलायंस जियो (Photo Credits-Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 3 जुलाई : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा. इसे कंपनी ने ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ सुविधा का नाम दिया है. जियो देश की सबसे युवा लेकिन सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर है. सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस बात को समझती है कि प्रत्येक प्रयोगकर्ता विभिन्न कारणों से तत्काल डेटा खरीदने की स्थिति में नहीं होता है.

यह सुविधा ऐसे जियो ग्राहकों के लिए जिनका रोजाना का डेटा कोटा समाप्त हो गया है, लेकिन वे तत्काल डेटा रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे ग्राहक अभी डेटा रिचार्ज कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : नशे में धुत शख्स को महिला ने ऐसे सिखाया सबक, लोग बोले- शराब छुड़वाने का यह सबसे कारगर तरीका

सूत्रों ने बतााया कि इस इस सुविधा के तहत जियो अपने ग्राहकों को एक जीबी (प्रत्येक) के पांच आपात डेटा लोन पैक उपलब्ध कराएगी. प्रत्येक पैक का मूल्य 11 रुपये होगा. इस आपात डेटा लोन की सुविधा का लाभ माईजियो ऐप के जरिये लिया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को एक सुगम लेकिन अच्छा समाधान मिल सकेगा. उनके लिए द्रुत गति का डेटा अनुभव निर्बाध जारी रहेगा.

Share Now

\