नयी दिल्ली, 11 जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि नये भारत में अनेक संभावनाएं और अवसर उपलब्ध हैं और यह युवाओं पर निर्भर करता है कि वे अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार से इन संभावनाओं का उपयोग अपने और राष्ट्र के विकास के लिए कैसे करते हैं।
उदयपुर में गीतांजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने यह बात कही।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा, ‘‘ नये भारत में अनेक संभावनाएं और अवसर उपलब्ध हैं। युवा ही देश की भावी दिशा तय करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि छात्र हमारे देश के अमूल्य संसाधन हैं और हाल में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति को देखते हुए नये उपचार, इलाज और प्रौद्योगिकियों की जानकारी रखें।
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक डॉक्टर बनने के लिए आजीवन सीखने की आवश्यकता होती है क्योंकि उन्हें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है और छात्रों को इस दिशा में योगदान देने की जरूरत है।
बिरला ने यह भी कहा कि युवा अपनी प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता के साथ 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि युवा देश और राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
बिरला ने सुझाव दिया कि यदि स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी विधेयक संसद या राज्य विधानसभा में पेश किया जाता है, तो युवाओं को इस बारे में अपने विचार व्यक्त करने चाहिए क्योंकि राष्ट्र को उनके ज्ञान और अनुभव से लाभ होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव तैयार करने की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)