Delhi Shocker: दिल्ली में संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की हत्या की

बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Photo Credits : Pixabay

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना 23 दिसंबर को नांगलोई इलाके के एक मकान में हुई.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ऑटो चालक कबीर आजम (54) के रूप में की गयी है। उसके पेट में तीन बार चाकू से वार किए गए थे जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस दल ने आखिरकार सोमवार सुबह बशीर को नांगलोई से गिरफ्तार कर लिया.’’ एक फैक्टरी में काम करने वाला बशीर उसी मकान में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था.

पुलिस ने बताया कि कबीर और उसके भतीजों का संपत्ति को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था क्योंकि कबीर उस घर को बेचना चाहता था जिसमें वे लोग रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर को कबीर और बशीर का इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद बशीर ने कथित तौर पर चाकू से कबीर पर हमला किया और फिर फरार हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\