काठमांडू, दो अगस्त नेपाल के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए संभवतः थाईलैंड जा सकते हैं, जिससे पहले किसी पड़ोसी देश की यात्रा करने की परंपरा टूट जाएगी।
पूर्व में, नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने अधिकतर पहले भारत का दौरा किया था, हालांकि कुछ ने चीन की भी यात्रा की थी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ओली सितंबर के पहले सप्ताह में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर जाएंगे।
ओली के एक सहयोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सितंबर के पहले सप्ताह में थाईलैंड जाएंगे, हालांकि यात्रा के विवरण को अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित बिम्सटेक के सदस्य देशों के नेता शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में बैंकॉक में मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ओली संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए सितंबर के तीसरे सप्ताह में अमेरिका की यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कहा, ''अभी तक हमें भारत यात्रा के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)