विदेश की खबरें | इजराइल और ईरान में सुरक्षित हैं नेपाली नागरिक: नेपाल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 15 जून इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज होने के बीच नेपाल के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इन दोनों देशों में सभी नेपाली नागरिक सुरक्षित हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल 5,500 नेपाली नागरिक इजराइल में और 12 ईरान में हैं तथा वे सभी सुरक्षित हैं।

टेलीफोन पर बातचीत में विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा ने तेल अवीव और दोहा में नेपाल के दूतों को निर्देश दिया कि वे इस हिमालयी राष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दें।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देउबा ने उनसे इजराइल और ईरान में नवीनतम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उन देशों में रहने वाले (नेपाली) नागरिकों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘नेपाल सरकार इजराइल और ईरान के बीच नवीनतम घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रही है और नेपाली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

मंत्रालय ने दोनों देशों में नेपाली नागरिकों से अनुरोध किया कि जरूरत पड़ने पर वे तेल अवीव और दोहा स्थित राजनयिक मिशनों से संपर्क करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)