Pune: पुणे सैन्य कॉलेज में अवैध रूप से रहने को लेकर नेपाल की महिला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुणे में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) के परिसर में कथित तौर पर अवैध तरीके से रहने के लिए नेपाल की 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

पुणे, 11 नवम्बर: पुणे में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) (CME) के परिसर में कथित तौर पर अवैध तरीके से रहने के लिए नेपाल की 26 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. पुलिस के अनुसार एलिसा मनोज पांडेय को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और वह इस वर्ष मार्च से सीएमई परिसर में कैप्टन रैंक के एक अधिकारी के सरकारी क्वार्टर में रह रही थी.

भोसारी पुलिस थाने (Bhosari) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवतडे ने कहा, ‘‘महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 45 और बंबई पुलिस कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़े: पुणे: चालान से बचने के लिये यातायात पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश.

प्राथमिकी के अनुसार आरोपी 23 मार्च को कथित तौर पर प्रतिष्ठान की दीवार से कूदी थी और तब से पुरुष अधिकारी क्वार्टर में कैप्टन के सरकारी आवास में रह रही थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला गत फरवरी में कोरेगांव पार्क के एक होटल में कैप्टन से मिली थी और वे एक-दूसरे को जानते थे.

अवतडे (Avatade) ने कहा, ‘‘हमें कादिर हजवानी नाम के एक व्यक्ति से महिला के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसने आरोप लगाया था कि उसने उससे व्यापार में 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

जांच के दौरान हमें पता चला कि महिला सीएमई परिसर में रह रही है.’’ पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Krishna Prakash) ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) (OSA) के तहत आरोप लगाये गये हैं, क्योंकि वह एक प्रतिबंधित सैन्य प्रतिष्ठान में रहती पायी गई.

यह भी पढ़े: पुणे: सेना में फर्जी भर्ती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जवान समेत तीन गिरफ्तार.

उन्होंने कहा, ‘‘महिला कैप्टन रैंक के एक अधिकारी की मदद से परिसर में रुकी थी. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि वह वहां क्या कर रही थी और क्या एक प्रतिबंधित परिसर में उसकी मौजूदगी से सैन्य प्रतिष्ठान और सेना के अधिकारियों को कोई खतरा उत्पन्न हुआ.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\