जरुरी जानकारी | नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन, आईओसी ने नई पाइपलाइन बिछाने के लिए किया समझौता

काठमांडू, तीन अक्टूबर नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बृहस्पतिवार को दो नई पाइपलाइन परियोजनाओं के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

सिलीगुड़ी (भारत) से झापा (नेपाल) पाइपलाइन की लंबाई 50 किलोमीटर होगी, जबकि अमलेखगंज से चितवन के लोथार तक दूसरी पाइपलाइन 62 किलोमीटर लंबी होगी।

इंडियन ऑयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘...इंडियन ऑयल ने आज नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के साथ बी2बी (कंपनियों के बीच) रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव पंकज जैन और आईओसी के चेयरमैन वी सतीश कुमार उपस्थित थे। यह दोनों देशों में ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाएगा और विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में पेट्रोलियम लॉजिस्टिक को अनुकूलतम बनाएगा।’’

जैन ने कहा कि इन परियोजनाओं में इंडियन ऑयल की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय है। इनके समय पर क्रियान्वयन से भारत और नेपाल के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत-नेपाल मित्रता में एक और मील का पत्थर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और वसुधैव कुटुम्बकम के उनके दृष्टिकोण के तहत पेट्रोलियम बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, लागत कम करना और नेपाल के नागरिकों और अर्थव्यवस्था के लिए आपूर्ति सुरक्षा को मजबूत करना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समझौते के तहत मौजूदा एमएपीएल पाइपलाइन को चितवन तक बढ़ाया जाएगा। सिलीगुड़ी से झापा तक एक नई पाइपलाइन का निर्माण होगा। नेपाल में झापा और चितवन में प्रमुख मांग केंद्रों को जोड़ने के लिए दो टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। एक मजबूत साझेदारी के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण।’’

आईओसी के चेयरमैन वी सतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह सहयोग मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन की सफलता पर आधारित है और निर्बाध ऊर्जा संपर्क का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे दोनों देशों के लिए ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इंडियन ऑयल इन परियोजनाओं के समय पर निष्पादन और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक चंडिका भट्टा और आईओसी के निदेशक सेंथल कुमार ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)