काठमांडू, 22 नवंबर नेपाल में हुए संसदीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस (एनसी) ने अभी तक प्रतिनिधि सभा की चार सीट पर जीत हासिल की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) के खाते में दो सीट गई है।
हिमालयी देश में प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतों की विधानसभाओं के लिए गत रविवार को मतदान हुआ था। मतों की गिनती सोमवार को शुरू की गई।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस ने काठमांडू जिले में अपना खाता खोल लिया है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश मान सिंह ने काठमांडू-1 निर्वाचन क्षेत्र पर जीत दर्ज कर ली है। सिंह को कुल 7,140 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र मिश्रा ने 7,011 मत हासिल किए।
नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने काठमांडू निर्वाचन संख्या-4 से प्रतिनिधि सभा का चुनाव करीब 7,500 मतों के अंतर से जीता। उन्होंने सीपीएन-यूएमएल के राज भट्टराई को हराया। थापा को 21,294 जबकि भट्टराई को 13,853 वोट मिले।
प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा डडेलधुरा जिले में 4,580 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 9,773 मत मिले हैं। उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार सागर धकाल को 5,193 वोट मिले हैं।
सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने मनाग जिले में भी एक सीट जीती है। पार्टी उम्मीदवार टेक बहादुर गुरुंग को यहां उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पाल्डेन गुरुंग के 2,247 वोटों के मुकाबले 2,547 मत मिले हैं।
नेपाली कांग्रेस मस्तंग निर्वाचन क्षेत्र में भी खाता खोलने में कामयाब रही। पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र ठकाली ने यहां जीत दर्ज की है।
वहीं, ललितपुर-2 निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएन-यूएमएल ने जीत दर्ज की है। प्रेम बहादुर महाराजन ने हमरो नेपाली पार्टी के सुदिन शाक्य को 6,139 मतों के अंतर से हराया। महारजन को 15,025 वोट मिले जबकि शाक्य को 8,886 वोट मिले।
सीपीएन-यूएमएल के कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ ने काठमांडू-9 निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि सभा की सीट जीती। उन्हें राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी टेक बहादुर पोखरियाल के 10,961 मतों के मुकाबले 11,956 मत मिले।
इस बीच, सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ गोरखा-2 निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक आरएसपी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कवींद्र बुर्लाकोटी के 1,929 मतों के मुकाबले 7,057 मत मिले हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष के पी शर्मा ओली झापा-5 निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।
नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार गंगाराम चौधरी ने कैलाली-3 निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि सभा का चुनाव जीता। उन्हें 21,120 वोट मिले हैं जबकि सीपीएन-माओवादी के कुंदन चौधरी को 17,849 वोट मिले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)