देश की खबरें | नेपाल एयरलाइंस भैरहवा से काठमांडू होते हुए दिल्ली तक उड़ान संचालित करेगी

काठमांडू, 27 अगस्त नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली और हांगकांग के लिए साप्ताहिक उड़ान संचालित करेगी, जिसमें काठमांडू एक पारगमन स्थान होगा।

नेपाल एयरलाइंस के प्रवक्ता रमेश पौडेल के अनुसार, इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

शुरुआत में, हर मंगलवार को काठमांडू के रास्ते भैरहवा-हांगकांग और भैरहवा-दिल्ली उड़ानें संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उड़ान भैरहवा से सुबह 8.15 बजे चलेगी और सुबह नौ बजे काठमांडू पहुंचेगी। इसके बाद यात्री एयरलाइन के दो अलग-अलग विमानों में क्रमशः हांगकांग और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

यात्री भैरहवा में ‘चेक इन’ कर सकते हैं, जहां उन्हें अंतिम गंतव्य के लिए बोर्डिंग पास प्रदान किए जाएंगे।

गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 मई 2022 को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)