नयी दिल्ली, 30 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार की हार से पता चलता है कि न तो उनका ‘‘अंकगणित’’ काम कर रहा है और न ही उनकी ‘‘केमिस्ट्री’’ काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी इकाई को जीत के लिए बधाई दी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनोज सोनकर ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर के चुनाव में ‘आप’ के कुलदीप कुमार को हराकर जीत दर्ज की. कुमार को कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद महापौर पद के लिए चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया था. नतीजे घोषित होते ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल आप और कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर ‘‘दिनदहाड़े बेईमानी करने’’ आरोप लगाया.
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा,‘‘ मेयर चुनाव जीतने के लिए चंडीगढ़ भाजपा इकाई को बधाई.’’ भाजपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेशों में ‘‘रिकॉर्ड विकास’’ हुआ है.
नड्डा ने विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह ‘इंडिया गठबंधन’ ने अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और फिर भी भाजपा से हार गया. यह दर्शाता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है.’’
उधर, चुनाव नतीजों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े ‘‘बेईमानी’’ हुई और कहा कि जिन्होंने ऐसा किया है वे राष्ट्रीय चुनाव में किसी भी हद तक जा सकते हैं. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वह बेहद चिंताजनक है. यदि महापौर के चुनाव में यह लोग इतना गिर सकते हैं तो राष्ट्रीय चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह बेहद चिंताजनक है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)