शारजाह, पांच अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद के ‘मेंटोर’ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय रन गति बनाये रखने के साथ विकेट को बचाकर रखना भी जरूरी है।
सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को मुंबई इंडियन्स ने 34 रन से हराया था। मुंबई इंडियन्स ने इस मैच में यहां पांच विकेट पर 208 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 174 रन पर रोक दिया।
यह भी पढ़े | Mumbai: आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार.
लक्ष्मण ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर और केन विलियमसन का विकेट अहम समय में गंवाना टीम को महंगा पड़ा।
उन्होंने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज इस अनुभव से सीखेंगे क्योंकि जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते है तो विकेट बचाये रखना जरूरी होता है। ’’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ केन और वार्नर ऐसे समय आउट हो गये जब तेजी से रन जुटाना था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि आखिरी में युवा खिलाड़ियों पर काफी बोझ पड़ गया। जिस तरह से हालांकि अब्दुल समद ने बल्लेबाजी की उससे मैं प्रभावित हूं।’’
लक्ष्मण ने कहा कि इस छोटे मैदान पर मुंबई के बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों को रोकाना का एक तरीका यार्कर गेंद था लेकिन जब भी गेंदबाज लाइन-लेंथ से भटके, मुंबई इंडियन्स के बल्लेबालों ने बड़ा शॉट लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)