देश की खबरें | एनडीएमसी पांच और छह जुलाई को दिल्ली के चाणक्यपुरी में आम महोत्सव का आयोजन करेगी

नयी दिल्ली, 29 जून नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) पांच और छह जुलाई को चाणक्यपुरी स्थित ‘पालिका सर्विसेस ऑफिसर इंस्टिट्यूट’ में आम महोत्सव का आयोजन करेगी।

एनडीएमसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह महोत्सव दोनों दिन शाम चार बजे से रात नौ बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की आम विविधता का जश्न मनाना तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।

बयान में कहा गया है कि महोत्सव में आने वाले लोगों को विभिन्न क्षेत्रों की आम की किस्मों के साथ-साथ मूल्यवर्धित आम-आधारित उत्पाद जैसे जूस, मिठाइयां, अचार और गूदा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

एनडीएमसी ने आम उत्पादकों, सहकारी समितियों और विक्रेताओं से कहा है कि वे महोत्सव में शामिल होने के लिए एक जुलाई तक ईमेल के माध्यम से ‘रुचि पत्र’ जमा करें।

चयनित प्रतिभागियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मुफ्त स्टॉल और बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इस महोत्सव में वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के आने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)