देश की खबरें | असम उपचुनाव में राजग की जीत सुशासन पर मुहर : हिमंत

गुवाहाटी, 23 नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को राज्य में पांच सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बढ़त पर कहा कि ‘‘सुशासन और विकास’’ पर लोगों की मुहर है।

मुख्यमंत्री ने लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा राज्य के विकास के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हम असम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। मौजूदा उपचुनावों में राजग की पांच में से पांच पर जीत, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के सुशासन और विकास के दृष्टिकोण के प्रति असम के अटूट समर्थन का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने विकास के हमारे संदेश को हर बूथ तक पहुंचाया!’’

भाजपा ने सामगुरी, बेहाली और धोलाई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने क्रमशः बोंगाईगांव और सिदली सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अगप और यूपीपीएल ने अपनी-अपनी सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि बेहाली में भाजपा उम्मीदवार को भी औपचारिक रूप से विजेता घोषित कर दिया गया है।

अन्य दो सीट सामगुरी और धोलाई पर भाजपा उम्मीदवार बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)