देश की खबरें | राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राजग की बैठक शुरू, नीतीश घोषित होंगे गठबंधन के नेता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार को शुरू हो गई, जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जायेगा । मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 15 नवंबर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार को शुरू हो गई, जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जायेगा । मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।

भाजपा के पर्यवेक्षक बनाये गए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया, जो सुबह 10 बजे होनी थी । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक से पहले कहा था कि फिलहाल राजग विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा, जदयू और हम और वीआईपी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे।

यह भी पढ़े | Dilip Ghosh Attacks on Mamata Government: ममता सरकार पर दिलीप घोष का हमला, बोले- आंतकवादियों का केंद्र बन गया है पश्चिम बंगाल.

हालांकि उन्होंने उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देर धैर्य रखिए, सब साफ हो जाएगा।’’

यह भी पढ़े | चीनी सामानों के बायकॉट के बीच दिवाली पर हुई 72 हजार करोड़ की बिक्री.

जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कल (सोमवार) का दिन बेहद शुभ है। ’’

इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक हुई ।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया । भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह उपमुख्यमंत्री पद के लिये कोई दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं और उन्हें जो भी दायित्व दिया जायेगा, वह उसे पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

प्रेम कुमार ने कहा कि राजग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया जायेगा कि कौन नेता होगा और कौन उपमुख्यमंत्री।

बहरहाल, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री पद पर सुशील कुमार मोदी को बनाये रखा जा सकता है। ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि उपमुख्यमंत्री पद के लिये भाजपा की ओर से अति पिछड़े वर्ग से किसी नाम को आगे बढ़ाया जा सकता है। उपमुख्यमंत्री पद के लिये दलित समुदाय से आने वाले कामेश्वर चौपाल का नाम भी चर्चा में है ।

दीपक सिम्मी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\