Elvish Yadav Racist Comment: चुम दरांग के खिलाफ अश्लील कमेंट करने पर बुरे फंसे एल्विश यादव, NCW ने भेजा समन

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ‘मिस अरुणाचल’ का खिताब अपने नाम करने वाली और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रही चुम दरांग के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तलब किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

IANS (Photo Credits: X)

नयी दिल्ली, 14 फरवरी : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ‘मिस अरुणाचल’ का खिताब अपने नाम करने वाली और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रही चुम दरांग के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तलब किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि एनसीडब्ल्यू ने यादव को सोमवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है. अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू) ने यादव द्वारा दरांग के खिलाफ की गई ‘‘अपमानजनक और नस्ली’’ टिप्पणी की 11 फरवरी को कड़ी निंदा की थी. यह भी पढ़ें : अदालतें विधायिका को विशेष तरीके से कानून बनाने का निर्देश नहीं दे सकतीं : उच्चतम न्यायालय

एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कहा कि यादव की टिप्पणी न केवल दरांग का अपमान है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है. यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में दरांग का मजाक उड़ाया था और कथित तौर पर उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी.

Share Now

\