देश की खबरें | अजित पवार के खिलाफ भाजपा एमएलसी की टिप्पणी पर राकांपा नेताओं ने जताई आपत्ति

मुंबई, 18 सितंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर सोमवार को आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष से विधान परिषद सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

पडलकर ने महाराष्ट्र में धनगर समुदाय के मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है।

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र क्यों नहीं लिखा तो पडलकर ने जवाब दिया, ‘‘अजित पवार एक चालाक भेड़िये का चालाक शावक हैं और उनसे संपर्क करने की कोई जरूरत नहीं है। ’’

राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ पडलकर की टिप्पणी असामान्य थी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तटकरे ने कहा, ‘‘ भाजपा को इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मैं इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर फडणवीस से मिलूंगा। ’’

राकांपा एमएलसी अमोल मिटकारी ने कहा, ‘‘अगर पडलकर को नियंत्रित नहीं किया गया तो हमें नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा। ’’

पडलकर ने एकनाथ शिंदे को लिखे अपने पत्र में धनगरों द्वारा जाट-आंदोलन जैसे विरोध की चेतावनी दी, और सरकार से समुदाय की मांगों पर एक बैठक बुलाने को कहा। पडलकर का संबंध भी इसी समुदाय से है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)