देश की खबरें | एनसीईआरटी ने ‘परख’ के लिए ईटीएस से साझेदारी की

नयी दिल्ली, सात फरवरी राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एव प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने भारत के पहले राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक ‘परख’ की स्थापना के लिए ‘एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस’ (ईटीएस) के साथ साझेदारी की है जो ‘टीओईएफएल और जीआरई परीक्षाओं का आयोजन करती है।

एनसीईआरटी ने पिछले महीने ‘परख’ को अधिसूचित किया था।

‘परफॉर्मिंग असेसमेंट, रिव्यू एंड एनालिसिस ऑफ नॉलेज फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट’ (परख) विद्यार्थियों के मूल्यांकन के वास्ते देश के सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के लिए नियम, मानक एवं दिशानिर्देश तय करेगा।

नियामक देश के सभी बोर्ड के लिए दिशानिर्देश तय करेगा ताकि अलग-अलग बोर्ड में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के अंकों में असमानता को दूर करने में मदद मिल सके। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में इस सुधार को रेखांकित किया था।

एनसीईआरटी में शिक्षा सर्वेक्षण प्रभाग की प्रमुख प्रोफेसर इंद्राणी भादुड़ी ने कहा, “ शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एनसीईआरटी ‘परख’ की स्थपाना करने की प्रक्रिया में है जैसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जरूरी ठहराया गया है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस प्रयास में ईटीएस तकनीकी साझेदार है।”

उन्होंने कहा, “ पाठ्यक्रम और मूल्यांकन में वैश्विक सर्वोत्तम कार्यप्रणाली में उनकी समझ देश के विभिन्न स्कूल बोर्ड में इन पहलुओं को मानकीकृत करने में बड़ी सहायक होगी जिससे शिक्षण व सीखने और मूल्यांकन की कार्यप्रणाली में गुणवत्ता, निरंतरता और एकरूपता की दिशा में मार्ग प्रशस्त होगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)