देश की खबरें | एनसी ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिकाओं की निंदा की

श्रीनगर, 30 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने मस्जिदों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण को लेकर देश भर में याचिकाएं दायर किए जाने की निंदा की।

पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष कश्मीर शौकत मीर ने यहां जारी एक बयान में मस्जिदों और मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण के अनुरोध को लेकर प्रस्तुत की गई "याचिकाओं की बड़ी संख्या पर गहरी चिंता" व्यक्त की।

बयान में कहा गया कि मीर ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के कदमों से नहीं निपटा गया तो "ये हमारे देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (आरए) की प्रतिष्ठित दरगाह पर सर्वेक्षण की मांग करने वाली हालिया याचिका ने इसके (दरगाह के प्रति) सम्मान रखने वाले लाखों लोगों को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, गहरी ठेस पहुंचायी है।"

उन्होंने कहा, "यह दरगाह एकता और विविधता का प्रतीक है। कुछ व्यक्तियों द्वारा पुरानी मस्जिदों और ऐतिहासिक संरचनाओं को नष्ट करना हमारे देश में मतभेद और विभाजन पैदा करने का स्पष्ट प्रयास है।"

मीर ने कहा कि दरगाह के विकास का श्रेय केवल मुस्लिम शासकों को ही नहीं दिया जाता, बल्कि हिंदू राजाओं ने भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)